बागपत पुलिस ने ललितपुर जिला कारागार में बंद कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेन्द्र ढाका से करीब एक घंटे तक पूछताछ की। यह पूछताछ जेल के भीतर से मोबाइल फोन के जरिए एक स्कूल प्रबंधक से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले को लेकर की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 4 नवंबर को ज्ञानेन्द्र ढाका ने ललितपुर जेल से बागपत के ढिकोली गांव स्थित सीवीएसएम स्कूल के प्रबंधक कृष्णपाल राणा को फोन किया था। उसने उनसे 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और रकम न देने पर उनके बेटे की हत्या करने की धमकी दी थी। इस संबंध में स्कूल प्रबंधक ने बागपत में ज्ञानेन्द्र ढाका के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया था। उल्लेखनीय है कि ज्ञानेन्द्र ढाका को 28 अक्टूबर को हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे ललितपुर जिला कारागार भेजा गया, जहां वह बीते छह महीनों से बंद है। जेल के अंदर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आने के बाद ललितपुर कारागार प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जांच में ज्ञानेन्द्र ढाका तक मोबाइल फोन पहुंचाने की पुष्टि होने पर जेलर समेत दो वार्डनों को निलंबित कर दिया गया था। वर्तमान में ज्ञानेन्द्र ढाका को ललितपुर कारागार की तन्हाई बैरक में रखा गया है। जेल अधीक्षक ने बताया कि बागपत जिले से एक उपनिरीक्षक (दरोगा) पूछताछ के लिए जेल पहुंचे थे। उन्होंने आरोपी से लगभग एक घंटे तक गहन पूछताछ की।
https://ift.tt/FKwLQOC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply