बागपत में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार को कोहरे के मद्देनजर एक विशेष सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान हाईवे मार्गों और जनपद के प्रमुख चौराहों पर केंद्रित रहा, जिसका उद्देश्य कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाना था। अभियान के तहत ग्राम सिनौली और कस्बा छपरौली क्षेत्र में थाना प्रभारी छपरौली के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने व्यापक जागरूकता गतिविधियां कीं। पुलिस के सरकारी वाहनों में लगे स्पीकरों के माध्यम से वाहन चालकों, राहगीरों और आमजन को कोहरे के समय सुरक्षित यातायात के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस ने लोगों से फॉग लैंप का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने, वाहन धीमी गति से चलाने, निर्धारित लेन में रहने और अनावश्यक ओवरटेक से बचने की अपील की। इसके अतिरिक्त, कोहरे के दौरान सुरक्षित दूरी बनाए रखने, रिफ्लेक्टर और इंडिकेटर का सही उपयोग करने तथा शराब या नशे की हालत में वाहन न चलाने के प्रति भी जागरूक किया गया। पुलिस कर्मियों ने बताया कि कोहरे में दृश्यता कम होने के कारण छोटी सी लापरवाही भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए, अतिरिक्त सतर्कता बरतना अत्यंत आवश्यक है। बागपत पुलिस का मुख्य उद्देश्य कोहरे के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना और नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार पेट्रोलिंग, जागरूकता अभियान और यातायात नियमों के पालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में पुलिस का सहयोग करें।
https://ift.tt/2ykxMnT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply