बागपत कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक अवैध .315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी अब्दुल मादलक उर्फ बबलू के रूप में हुई है। पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कस्बा क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध हथियार मिला, जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी अवैध असलहा लेकर घूम रहा था और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। प्रारंभिक पूछताछ में बबलू हथियार का कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी आपराधिक घटना को रोका जा सके। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि बरामद तमंचा कहां से लाया गया था, इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था और क्या इसके पीछे कोई गिरोह सक्रिय है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके।
https://ift.tt/ad1QmtT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply