बागपत जिला जेल में दुष्कर्म के एक आरोपी पिंटू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की मां ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मितली गांव निवासी पिंटू पिछले तीन साल से दुष्कर्म के एक मामले में जेल में बंद था। बुधवार रात करीब 12 बजे वह शौच के लिए निकला था। शौचालय में पहुंचते ही उसे चक्कर आए और वह वहीं गिर गया। जेल अधिकारियों ने तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, डॉक्टरों की टीम ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया। पिंटू की मां विमला पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीं। उन्होंने बताया कि रात 1 बजे उन्हें जेल अधिकारी का फोन आया था, जिसमें बेटे की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया। विमला देवी ने आरोप लगाया कि उनका बेटा सीधा-साधा व्यक्ति था और उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा गया था। जेल प्रशासन का प्रारंभिक तौर पर कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक से जुड़ा प्रतीत होता है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पिंटू की मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।
https://ift.tt/UqG9Ql6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply