बागपत जिला कारागार में हाल ही में एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 53 बंदियों की आँखों की जाँच की गई और उन्हें चश्मे वितरित किए गए। यह शिविर बागपत की जिलाधिकारी (डीएम) अस्मिता लाल के निरीक्षण के दौरान बंदियों द्वारा आँखों के इलाज की मांग के बाद आयोजित किया गया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बागपत जिला कारागार पहुंची। टीम ने बंदियों की आँखों की गहन जाँच की। जाँच के बाद, 53 बंदियों को निशुल्क दवाइयाँ और चश्मे प्रदान किए गए, जिससे उन्हें आँखों से संबंधित समस्याओं में राहत मिली। बागपत जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस नेत्र शिविर के माध्यम से 53 बंदियों को आँखों का वरदान मिला है। उन्होंने कहा कि जिन बंदियों को आँखों की समस्या थी, उन्हें निशुल्क चश्मे वितरित किए गए हैं। जेल अधीक्षक मौर्य ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम बंदियों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है। समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है और नियमित जाँच भी की जाती है। यह पूरा अभियान डीएम अस्मिता लाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. तीरथ लाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
https://ift.tt/kcIgKso
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply