बागपत जिला जज मनोज कुमार, जिलाधिकारी अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बागपत जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने विभिन्न बैरकों, अस्पताल, पाकशाला, सुरक्षा व्यवस्थाओं और कैमरा प्रणाली की गहन समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण दल ने पुरुष और महिला बैरकों में बंदियों की स्थिति, आवासीय सुविधा, शौचालय और स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बैरकों में नियमित स्वच्छता और सफाई की निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था निर्बाध रूप से उपलब्ध रहनी चाहिए। अस्पताल वार्ड का अवलोकन करते हुए जिला जज ने बंदियों के स्वास्थ्य अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन बंदियों को लगातार चिकित्सकीय देखरेख की आवश्यकता है, उन्हें अस्पताल वार्ड में स्थानांतरित कर उपचार उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, दवाइयों और आवश्यक मेडिकल सामग्री का उचित भंडारण सुनिश्चित करने को कहा गया। किचन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भोजन की गुणवत्ता, भंडारण व्यवस्था और स्वच्छता की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि भोजन की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और रसोई क्षेत्र की सफाई निर्धारित मानकों के अनुसार हो। टीम ने सीसीटीवी कैमरा प्रणाली की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की, जिसमें सभी कैमरे संचालित पाए गए। पुलिस अधीक्षक ने जेल सुरक्षा कर्मियों को कैमरों की नियमित निगरानी और उपकरणों की समय-समय पर तकनीकी जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कुछ बंदियों ने अपनी समस्याएं बताईं। जिन बंदियों के पास निजी अधिवक्ता नहीं हैं, उनके लिए जिला जज ने आवश्यकतानुसार सरकारी अधिवक्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, निरीक्षण दल ने सुरक्षा तैनाती, गार्ड ड्यूटी रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, मेडिकल रजिस्टर और मेस रजिस्टर की भी जांच की। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने और आकस्मिक निरीक्षण व्यवस्था को प्रभावी रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद चिन्हित सुधारात्मक बिंदुओं पर तत्काल अनुपालन के निर्देश दिए गए। इस पूरे निरीक्षण के दौरान जेल अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जेल कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।
https://ift.tt/O0McGJX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply