रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बड़ौत स्टेशन पर दो नई ट्रेनों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन पर लगातार काम हो रहा है। इन नई ट्रेनों के शुरू होने से शिक्षक, व्यापारी और छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा। मंत्री वैष्णव ने बताया कि इस रूट पर नवीनीकरण और दोहरीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा, जिससे यह मार्ग एक नए रूप में विकसित होगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अक्टूबर से इस रेल मार्ग पर दो नए क्रॉसिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे में मिशन मोड पर बड़े पैमाने पर काम हो रहा है। पहले जहां रेलवे का बजट 1,000 करोड़ रुपए था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 20,000 करोड़ रुपए कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में उत्तर प्रदेश में 5,272 किलोमीटर नए ट्रैक बिछाए गए हैं, जो स्विट्जरलैंड के कुल 5,000 किलोमीटर ट्रैक से भी अधिक है। रेलवे का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण भी हो चुका है। जयंत चौधरी बोले- ‘पीएम सेतु’ के नाम से 60 हजार करोड़ का बजट आवंटित होगा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि देश में तेजी से फैक्ट्रियां विकसित हो रही हैं और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आईटीआई के सुधार के लिए पहली बार ‘पीएम सेतु’ के नाम से 60,000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया जाएगा। चौधरी ने कंप्यूटर और मोबाइल ऐप डेवलपमेंट के क्षेत्र में हो रहे कार्यों पर भी प्रकाश डाला और कहा कि आधुनिक बागपत के प्रतिभाशाली बच्चे इसमें सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। बिहार चुनाव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास जनता के लिए कोई मुद्दा नहीं है और वे नकारात्मकता फैला रहे हैं। इन दो नई ट्रेनों के शुरू होने से बागपत, बड़ौत, शामली और मुजफ्फरनगर के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे क्षेत्र में आवागमन और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है। हजारों लोगों का दैनिक सफर आसान होगा।
https://ift.tt/3yFh0en
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply