बागपत शहर कोतवाली परिसर में शनिवार को समस्या समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनके त्वरित निस्तारण पर जोर दिया गया। राजस्व विभाग से संबंधित कुल 9 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 4 मामलों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। समस्या समाधान दिवस में एएसपी प्रवीण कुमार चौहान, सीओ अंशु जैन और बागपत एसडीएम अमरचंद वर्मा उपस्थित रहे। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को विस्तार से सुना और प्रत्येक शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि शासन की मंशा है कि आम जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना न पड़े और उन्हें एक ही स्थान पर न्याय मिल सके। राजस्व से जुड़े मामलों में मुख्य रूप से भूमि विवाद, सीमांकन, कब्जा और दस्तावेजों से संबंधित शिकायतें सामने आईं। एएसपी प्रवीण कुमार चौहान ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, सीओ अंशु जैन ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को लंबित मामलों की नियमित समीक्षा कर जल्द निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम अमरचंद वर्मा ने कहा कि राजस्व विभाग से संबंधित मामलों में पारदर्शिता बनाए रखते हुए समयबद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जल्द हल किया जाए। इस समस्या समाधान दिवस के आयोजन से लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान में राहत मिली। प्रशासन द्वारा समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर एक सकारात्मक संदेश भी गया।
https://ift.tt/pPv3RgN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply