DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बागपत के सुल्तानपुर हटाना में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण:गंदगी पर जताई नाराजगी, अंत्येष्टि स्थल सुधार के निर्देश दिए

बागपत विकासखंड के ग्राम सुल्तानपुर हटाना का जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें गांव में गंदगी, अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था और सार्वजनिक स्थानों के रख-रखाव में गंभीर लापरवाही मिली, जिस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और ग्राम पंचायत को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी 24 लाख 36 हजार रुपये की लागत से निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल पर भी पहुंचीं। वहां गंदगी, अव्यवस्थित परिसर और निर्माण मानकों की अनदेखी देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल निर्देश दिए कि अंत्येष्टि स्थल तक जाने वाले कच्चे मार्ग को पक्का किया जाए। साथ ही मार्ग की लेवलिंग, समतलीकरण और परिसर की समुचित सफाई सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि यह स्थल आमजन की भावनाओं से जुड़ा है, इसलिए यहां किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राम भ्रमण के दौरान गांव के विभिन्न हिस्सों में कूड़े के ढेर और नालियों में जमा गंदगी देखकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम में स्थापित आरआरसी सेंटर को तत्काल क्रियाशील किया जाए। इसका उद्देश्य घर-घर से निकलने वाले कचरे का नियमित संग्रह, पृथक्करण और वैज्ञानिक निस्तारण सुनिश्चित करना है। स्वच्छता व्यवस्था में त्वरित सुधार के लिए जिलाधिकारी ने पंचायत फंड से अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती के निर्देश भी दिए। उन्होंने दैनिक सफाई रोस्टर बनाकर नियमित निगरानी और निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा। अंत में, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और ग्राम पंचायत को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कर फोटोग्राफ सहित अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगामी निरीक्षण में अपेक्षित सुधार नहीं पाया गया तो जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।


https://ift.tt/U4VMzN8

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *