बागपत के अमन कुमार को प्रतिष्ठित संस्थान आई वॉलंटियर ने यूथ चैंपियन श्रेणी में देश के सर्वश्रेष्ठ 10 युवाओं में चुना है। इस उपलब्धि के लिए उन्हें मुंबई स्थित आईरा ऑर्किड में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में आई वॉलंटियर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। अमन कुमार ने इस चयन के साथ एक बार फिर जनपद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। बचपन में सामाजिक असमानता और अवसरों की कमी को करीब से देखने वाले अमन ने इन्हीं अनुभवों को अपनी प्रेरणा बनाया। उन्होंने महसूस किया कि जानकारी के अभाव में कोई भी युवा पीछे न रह जाए। इसी उद्देश्य से उन्होंने आईसीटी आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360’ की शुरुआत की। यह प्लेटफॉर्म युवाओं को शिक्षा, प्रतियोगिताओं और विकास से जुड़े अवसरों की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध कराता है। आज ‘प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360’ 83 लाख से अधिक युवाओं तक पहुँच बना चुका है, जिससे ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों के युवाओं के लिए अवसरों की समानता सुनिश्चित हो रही है। अमन के सामाजिक कार्यों के प्रभाव को देखते हुए बागपत प्रशासन ने उन्हें ई-गवर्नेंस से जुड़े नवाचारों में योगदान के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कांवड़ यात्रा ऐप, स्वीप बागपत, सूचना सेतु और बागपत फॉर एनिमल्स जैसे कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में अहम भूमिका निभाई। इन प्रयासों से सरकारी योजनाओं और नागरिक सेवाओं को आमजन तक पारदर्शी ढंग से पहुँचाया जा सका। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अमन कुमार की पहचान बनी है। वे यूनिसेफ इंडिया यूथ चैंपियन, माय भारत मेंटोर, यूनेस्को ग्लोबल यूथ कम्युनिटी सदस्य, हंड्रेड ग्लोबल एडवाइजर और सत्यार्थी यूथ नेटवर्क कैंपेन लीड जैसे विभिन्न दायित्व निभा चुके हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें स्वामी विवेकानंद राज्य युवा पुरस्कार से सम्मानित किया था, जो बागपत जनपद का पहला राज्य युवा पुरस्कार है। अमन कुमार ने कहा कि वे यह सम्मान बागपत और प्रदेश के उन सभी युवाओं को समर्पित करते हैं, जो स्वयंसेवा के माध्यम से राष्ट्रसेवा में सक्रिय हैं।
https://ift.tt/m0zGjOA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply