बागपत के भागौट गांव के जंगल में चोरों ने 13 नलकूपों को निशाना बनाया है। इन नलकूपों से सामान चोरी कर लिया गया। पीड़ित किसानों ने पुलिस से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। यह घटना रात में हुई, जब चोरों ने सोना, टीकाराम, रामपाल, जोगन, रजिले, सुखबीर, ओमबीर, प्रकाश, ओमी, करणी, नीता, ज्ञानी और बाबू नामक किसानों के नलकूपों पर धावा बोला। चोर हजारों रुपये कीमत के केबल काटकर ले गए। किसानों को अपने नलकूपों पर पहुंचने पर चोरी का पता चला। पिछले दो वर्षों से क्षेत्र में नलकूपों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे पहले ढिकोली और रटौल क्षेत्र के जंगलों में भी ऐसी वारदातें सामने आ चुकी हैं। भागौट गांव के जंगल में लगातार दो दिन से चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि यदि पांच दिनों के भीतर इन चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ, तो वे थाना चांदीनगर में धरना प्रदर्शन करेंगे।
https://ift.tt/GkF4ZmE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply