बागपत तहसील क्षेत्र के फैजपुर नीनाना और बिहारीपुर रजबहा की पटरी टूटने से किसानों की फसलें पानी में डूब गईं। यह घटना तब हुई जब रजबहा में निर्माण और मरम्मत का काम चल रहा था और लापरवाही से अचानक पानी छोड़ दिया गया। गांव के किसान पप्पू पुत्र विजयपाल के खेत के पास नहर पर निर्माण कार्य जारी था। इसी दौरान, बिना किसी समन्वय के रजबहा में पानी छोड़ दिया गया। निर्माणाधीन क्षेत्र पर पानी का दबाव बढ़ने से पटरी टूट गई और तेज़ बहाव के साथ पानी खेतों में फैल गया। देखते ही देखते पप्पू के खेत सहित आसपास की कई बीघा फसलें पानी में डूब गईं। पानी भरने से खड़ी फसलें नष्ट हो गईं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। किसान पप्पू ने बताया कि उसकी पूरी फसल बर्बाद हो गई है और वह पहले से ही आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। ग्रामीणों का आरोप है कि रजबहा के निर्माण कार्य के दौरान पानी रोकना आवश्यक था, लेकिन संबंधित विभाग ने लापरवाही बरतते हुए बिना उचित समन्वय के पानी छोड़ा, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर अपनी नाराज़गी व्यक्त की और प्रशासन को इसकी सूचना दी। किसानों ने यह भी बताया कि रजबहा की पटरी पहले से ही कमजोर थी, लेकिन इसकी मरम्मत सही तरीके से नहीं कराई गई थी। उनका मानना है कि यदि विभाग ने समय रहते ध्यान दिया होता, तो इतनी बड़ी क्षति से बचा जा सकता था। सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी, अभियंता सूरजपाल, मौके पर पहुंचे। उन्होंने नुकसान का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने किसानों को जल्द से जल्द राहत दिलाने और नुकसान का सर्वे कराकर उचित मुआवज़ा उपलब्ध कराने की बात भी कही। किसानों ने मांग की है कि रजबहा की मजबूती का काम जल्द से जल्द पूरा कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों और उनकी मेहनत बर्बाद न हो।
https://ift.tt/wDrj8Xf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply