मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र में प्लांट की बाउंड्री को लेकर हुए विवाद में गोली चल गई, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके लाइसेंसी हथियार बरामद किए हैं। यह घटना थाना हाईवे क्षेत्र की कृष्ण धाम कॉलोनी में हुई। जानकारी के अनुसार, नटवर नगर धौली प्याऊ निवासी 60 वर्षीय प्रीतम सिंह अपने प्लांट की बाउंड्री का निर्माण करा रहे थे। उनके बराबर में जनार्दन फौजी का प्लांट स्थित है। जनार्दन का आरोप है कि प्रीतम सिंह उनकी जमीन पर करीब पांच फीट आगे बढ़कर बाउंड्री बना रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते गोलीबारी में बदल गई। विवाद बढ़ने पर रिटायर्ड फौजी जनार्दन ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। गोली प्रीतम सिंह के पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर थाना हाईवे पुलिस और सीओ रिफाइनरी अनिल कपरवान मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। सीओ रिफाइनरी अनिल कपरवान ने बताया कि आरोपी जनार्दन (लगभग 65 वर्ष) एक रिटायर्ड फौजी हैं और थाना कोतवाली क्षेत्र की राधिका विहार फेस-2 कॉलोनी के निवासी हैं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल और बंदूक बरामद की है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, इन हथियारों का लाइसेंस जम्मू से जारी हुआ था। पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही, हथियारों के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/RZ5BSU3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply