आगरा के थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र में दो बाइक पर सवार 5 लुटेरों ने तमंचा दिखाकर एक व्यापारी से चांदी स्क्रैप व स्कूटी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। लूटे गए माल की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
छत्ता के बेगम ड्योढ़ी छत्ता निवासी मोहसिन चांदी के स्क्रैप का काम करते हैं। वह गुरुवार रात करीब 9 बजे कारीगर फरहान के साथ स्कूटी से दो बोरियों में स्क्रैप लेकर घर लौट रहे थे। नुनिहाई रोड पर पीछे से दो बाइकों पर आए 4-5 बदमाशों ने उनकी स्कूटी रोक ली। विरोध पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। एक बदमाश ने तमंचे से मोहसिन के सिर पर बट मारा और धमकी दी। बदमाश स्कूटी समेत स्क्रैप की दोनों बोरियां ले गए। पीड़ितों थाना एत्मादुद्दौला में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
बोरी नहीं उठाए पाए इसलिए ले गए स्कूटी
लुटेरों ने चांदी स्क्रैप को उठाने की कोशिश की लेकिन वजन अधिक होने के कारण वे इसे उठा नहीं सके। बताया जा रहा है कि स्क्रैप का भार लगभग 50 किलो था, इसलिए वे इसे उठा नहीं सके। ऐसे में वे स्कूटी भी ले गए। पुलिस के साथ एसओजी टीम लगी डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को थाना पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है।
https://ift.tt/47Qfvm3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply