सीतापुर में कोतवाली देहात क्षेत्र के आब्दीपुर गांव में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में ठेलिया चालक की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने सड़क किनारे जा रहे ठेली चालक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ठेली चालक नासिर निवासी आबदीपुर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल नासिर को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया, लेकिन उसकी बाइक सड़क किनारे ही छूट गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को कब्ज़े में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कचनार मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास पिछले कई दिनों से भारी वाहन और निर्माण सामग्री के कारण ट्रैफिक अव्यवस्थित है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ी हुई हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि शाम के समय अक्सर तेज रफ्तार वाहन इस मार्ग से बिना किसी नियंत्रण के गुजरते हैं, जिससे राहगीरों की सुरक्षा को खतरा रहता है। मृतक नासिर अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। ठेलिया चलाकर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके निधन से परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, फरार बाइक चालक को जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
https://ift.tt/7N5Gsp4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply