देवरिया जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह घटना अकटही बाजार–डणैला मार्ग पर रामकोला चट्टी के पास लगभग 4:30 बजे हुई। युवक की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे उसे सिर में गंभीर चोटें आईं। उसने हेलमेट नहीं पहना था। मृतक की पहचान बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम बलुआ निवासी राजकुमार पासवान (25 वर्ष) पुत्र परशुराम पासवान के रूप में हुई है। परिवार में वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसके पिता बाहर रहकर मजदूरी करते हैं, और राजकुमार परिवार की जिम्मेदारियों में सहयोग करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजकुमार शाम लगभग 4:30 बजे अकटही बाजार से अपने गांव लौट रहा था। रामकोला चट्टी के पास अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर गया। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल भाटपार रानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बनकटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी विशाल उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/RvbeF2D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply