बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज से एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया है। इस मामले में कैदी की सुरक्षा में तैनात चार हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई प्रतिसार निरीक्षक वेलास यादव की शिकायत पर की गई है। फरार कैदी की पहचान उन्नाव निवासी अतुल सिंह पुत्र शिवबहादुर सिंह के रूप में हुई है। वह बांदा जिला कारागार में बंद था और उस पर विभिन्न जनपदों में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अतुल सिंह को अगस्त में एक पेट्रोल पंप स्टेशन पर पेट्रोल भरवाकर चकमा देकर फरार होने के प्रयास के आरोप में चिल्ला में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने उसे 3 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेजा गया था। उसे 17 नवंबर 2025 को इलाज के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उसकी सुरक्षा में रिजर्व पुलिस लाइन, बांदा के चार हेड कांस्टेबल – सौरभ यादव, अजय सिंह, मुकेश कुमार और शत्रुधन सिंह – तैनात थे। 7 दिसंबर 2025 की शाम करीब 5 बजे, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार और शत्रुधन सिंह खाना खाने के लिए अपने कमरे पर गए थे। उस समय बंदी की सुरक्षा में हेड कांस्टेबल सौरभ यादव और अजय सिंह मौजूद थे। शाम 6 बजे जब मुकेश और शत्रुधन मेडिकल कॉलेज के अस्थि विभाग विंग प्रथम में वापस लौटे, तो उन्हें इलाजरत बंदी अतुल सिंह और उसके सुरक्षाकर्मी सौरभ यादव व अजय सिंह वहां नहीं मिले। वार्ड में पूछताछ करने पर पता चला कि बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। इसके बाद मुकेश कुमार और शत्रुधन सिंह ने सौरभ यादव और अजय सिंह से मोबाइल पर संपर्क किया। दोनों ने बताया कि बंदी अस्पताल से भाग गया है और वे उसकी तलाश कर रहे हैं। काफी तलाश के बाद भी बंदी का पता नहीं चला है।
https://ift.tt/Pe2iAUk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply