बांदा पुलिस ने जुआ विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतरजनपदीय जुआरियों को गिरफ्तार किया है। अतर्रा थाना क्षेत्र के ऐचवारी गांव में पुलिया के पास देर रात छापेमारी कर इन्हें पकड़ा गया। पुलिस ने इनके पास से 1 लाख रुपये से अधिक नकद, एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक हुंडई कार सहित अन्य सामान बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश और क्षेत्राधिकारी अतर्रा प्रवीण कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में की गई। अतर्रा पुलिस टीम गश्त और चेकिंग के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई। मुखबिर ने पुलिस को बताया था कि बीती रात ऐचवारी गांव की पुलिया के पास कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बिना देर किए मौके पर छापा मारा और तीनों जुआरियों को रंगे हाथ दबोच लिया। मौके से जुए का फड़, 1 लाख 120 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर, एक हुंडई कार, 52 ताश के पत्ते, 03 नई गड्डियां और 03 मोबाइल फोन जब्त किए गए। घटना में प्रयुक्त हुंडई कार को सीज कर दिया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे जनपद बांदा, चित्रकूट और आसपास के अन्य जनपदों में भी जुआ खेलने और खिलवाने का काम करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रामभवन (निवासी ग्राम भूंधरी, थाना कर्वी, जनपद चित्रकूट), विनोद (निवासी ग्राम कुबेरगंज, थाना कर्वी, जनपद चित्रकूट) और राजकुमार (निवासी ग्राम चकला, थाना कर्वी, जनपद चित्रकूट) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।
https://ift.tt/sbZVhaq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply