बांदा जिले के तिन्दवारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु तस्करी के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान 19 पशुओं को बचाया गया और तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे तीन पिक-अप वाहनों को भी जब्त किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देश पर की गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना 20 दिसंबर, 2025 की है। तिन्दवारी थाना पुलिस रात्रि गश्त और चेकिंग कर रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग पिक-अप वाहनों में क्षमता से अधिक जानवरों को लादकर फतेहपुर की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। तिन्दवारी थाना क्षेत्र के ग्राम खौड़ा तिराहा के पास चेकिंग के दौरान इन 10 अभियुक्तों को पकड़ा गया। बरामद किए गए 19 पशुओं में 6 भैंसें और 13 पड़िया (भैंस के बच्चे) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, तस्करी में प्रयुक्त 3 पिक-अप वाहन भी जब्त किए गए। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान आरएन उर्फ छोटू पुत्र रंजित (मुंगुस, तिंदवारी, बांदा), छेदीलाल पुत्र मुन्नी लाल (तपनी, ललौली, फतेहपुर), फूलचन्द्र पुत्र शिवलाल (तपनी, ललौली, फतेहपुर), संतोष पुत्र जाली (सोनरही, तिंदवारी, बांदा), जुगल किशोर उर्फ जुग्गा पुत्र बदलूराम (जरिया, तिंदवारी, बांदा), आनन्द पुत्र तारबाबू (तेरहीमाफी, तिंदवारी, बांदा), राजा भइया पुत्र राजाराम (सिकंदरपुर तेरहीमाफी, तिंदवारी, बांदा), राजेन्द्र कुमार पुत्र बच्ची लाल (भगवती नगर, तिंदवारी, बांदा), राजकुमार पुत्र मइयादीन (कबीर नगर, तिंदवारी, बांदा) और संजय पुत्र फूलचन्द्र (भगवती नगर, तिंदवारी, बांदा) के रूप में हुई है।
https://ift.tt/vIsVUd6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply