बांदा जिले की अतर्रा तहसील के गिरवा थाना क्षेत्र स्थित तरखरी गांव में भीषण आग लगने से 18 बीघे धान की फसल जलकर राख हो गई। इस घटना में किसानों को लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। यह घटना देर रात करीब 2 बजे हुई, जब किसानों ने कटाई के बाद सूखी धान की फसल को खेतों में रखा हुआ था। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आसपास के अन्य खेतों तक फैल गई, जिससे कुल 18 बीघे धान की फसल नष्ट हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही गिरवा थाना प्रभारी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। हल्का लेखपाल ने घटनास्थल का दौरा कर किसानों को हुए नुकसान का आकलन किया, जिसमें लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान बताया गया है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यह आग किसी अराजक तत्व द्वारा जानबूझकर लगाई गई है। प्रभावित किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नुकसान की भरपाई करने और इस घटना के लिए जिम्मेदार अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
https://ift.tt/t3VAdx2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply