DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बांदा में 10 साल बाद मिला गुमशुदा बच्चा:पुलिस ने मां से मिलवाया, 4 आरोपियों के खिलाफ केस

बांदा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत 10 वर्ष से लापता एक नाबालिग बच्चे को उसकी मां से मिलाने में सफलता हासिल की है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के नेतृत्व में संचालित किया गया। इस कार्य में विशेष किशोर इकाई (SJPU), मानव तस्करी रोधी पुलिस (AHTU), चाइल्ड हेल्पलाइन और यूनिसेफ की संयुक्त टीम की अहम भूमिका रही। बच्चा किशन वर्ष 2014–15 में अपनी मां के साथ कामदगिरी परिक्रमा पथ से लापता हो गया था। उस समय उसकी उम्र मात्र 6 वर्ष थी। मां ने वर्षों तक उसकी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। हाल ही में मटौंध से महोबा जाने वाली रेलवे लाइन के किनारे एक ट्रैकमैन ने बच्चे को पटरियों की ओर जाते देखा और तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। पीआरवी टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चे से पूछताछ की और उसे महोबा पुलिस चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर भेजा। काउंसलिंग के दौरान बच्चे ने अपने गांव का नाम मऊ, थाना मर्का एवं बबेरू, जनपद बांदा बताया। इसके आधार पर महोबा पुलिस ने बच्चे को बाल कल्याण समिति, बांदा को सुपुर्द किया। इसके बाद पुलिस की विशेष टीमों ने बच्चे की मां की खोज शुरू की। थाना मर्का, कोतवाली देहात, कोतवाली नगर सहित जनपद के अन्य थानों में परिजनों की तलाश की गई। साथ ही जनपद चित्रकूट के सभी थानों और कामदगिरी परिक्रमा पथ में भी पंपलेट लगाकर खोजबीन जारी रही। तलाश के दौरान बच्चे ने बताया कि उसे कुछ लोगों ने घर में रखकर प्रताड़ित किया और बंधुआ मजदूरी कराई। मानव तस्करी रोधी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। न्यायालय में 4 अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। पुलिस की सतत जांच में यह जानकारी भी सामने आई कि कामदगिरी परिक्रमा मार्ग के आसपास रहने वाले कुछ लोग मजदूरी के लिए गुजरात जाते हैं। संयुक्त पुलिस टीम ने गुजरात में रहने वाले संपर्कों से बात कर बच्चे की मां का सुराग तलाशने का प्रयास किया। लगभग छह माह की लगातार कोशिशों के बाद बच्चे की मां संगीता देवी का पता चल सका। उन्हें गुजरात से बांदा बुलाया गया और अंततः बच्चे को उसकी मां से मिलाकर पुलिस ने उसकी जिंदगी में फिर से खुशियां लौटा दीं।


https://ift.tt/kC0vtY4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *