बांदा पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक ड्राइवर से 1 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर जनपद में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। यह मामला 8 दिसंबर, 2025 का है। नरैनी थाना क्षेत्र के देवीनगर निवासी नौशाद ने अतर्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, यासीन, रजा और दो अज्ञात लोगों ने नौशाद के ड्राइवर की गाड़ी रोककर उसे जान से मारने की धमकी दी और 1 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। डर के कारण ड्राइवर ने उन्हें 45 हजार रुपए दे दिए थे। शिकायत मिलने के बाद अतर्रा पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसी क्रम में 9 दिसंबर, 2025 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त यासीन पुत्र हफीज को जरुहा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। यासीन करतल रोड, थाना नरैनी, जनपद बांदा का निवासी है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में यासीन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उन्होंने ड्राइवर से 1 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी, जिसमें से उन्हें 45 हजार रुपए मिले थे। यह राशि उन्होंने आपस में बांट ली थी। तलाशी के दौरान यासीन के कब्जे से रंगदारी के 5500 रुपए बरामद हुए। पुलिस अब इस मामले में वांछित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। इनमें रजा पुत्र जलील, निवासी टिकुरी पुरवा, थाना बदौसा, बांदा भी शामिल है।
https://ift.tt/xhPKI3f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply