बांदा में गुरुवार को सशस्त्र संन्यासी पदयात्रा निकाली गई। यह यात्रा रामलीला मैदान (माहेश्वरी देवी चौक) से शुरू होकर बाबूलाल चौराहे से होते हुए पूरे शहर में घूमी। इसमें शिवशक्ति अखाड़ा प्रमुख और पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी के महंत मधुराम महाराज सहित 21 संन्यासी शामिल हुए। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए गए और युवाओं ने उत्साहपूर्वक यात्रा देखी। यात्रा में हिंदू युवाओं और संन्यासियों ने शस्त्रों के करतब दिखाए। इनमें तलवारबाजी, गदा, त्रिशूल, लाठी और फरसा आदि शामिल थे। संन्यासियों ने समाज में बढ़ती असहमति और विभाजन को समाप्त करने तथा देश को आगे बढ़ाने के लिए सभी लोगों को एकजुट करने का संदेश दिया। यात्रा के समापन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने कहा कि हिंदू समाज जाग चुका है। उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं की एकजुटता को साधु-संतों द्वारा शस्त्र चलाने के प्रशिक्षण और प्रदर्शन का प्रमाण बताया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों हिंदू भक्त मौजूद रहे।
https://ift.tt/7aEqgFB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply