बांदा-चित्रकूट लोकसभा सांसद कृष्णा पटेल ने आज बांदा स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कॉलेज में कई गंभीर खामियां मिलीं, जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और इन मुद्दों को लोकसभा में उठाने का आश्वासन दिया। सांसद पटेल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। मरीजों को बाहर से दवाएं लिखने की शिकायतें भी सामने आईं। इसके अतिरिक्त, हृदय रोग विभाग में कोई विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध नहीं था, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। उन्होंने कहा, “जब मेडिकल कॉलेज ही बीमार है, तो मरीजों का इलाज कैसे हो पाएगा?” सांसद ने आश्वासन दिया कि वह इन सभी कमियों का मुद्दा लोकसभा में उठाएंगे और इन्हें दूर करने का हर संभव प्रयास करेंगी। निरीक्षण के दौरान, सांसद ने कई मरीजों से भी बात की। मरीजों ने शिकायत की कि उन्हें अक्सर बाहर से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ती हैं। कई गरीब मरीजों ने बताया कि वे बाहर इलाज कराने में असमर्थ हैं और उन्हें यहीं बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए। सांसद कृष्णा पटेल ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से भी मुलाकात की। उन्होंने प्रिंसिपल से उन मशीनों की सूची मांगी जो कॉलेज में उपलब्ध नहीं हैं। सांसद ने कहा कि वे इन मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी प्रयास करेंगी ताकि गरीब मरीजों को उचित इलाज मिल सके और उन्हें निराश होकर बाहर न जाना पड़े।
https://ift.tt/HR9lUfJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply