DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बांदा में सक्रिय चोरी गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार:पिघले आभूषण व नकदी बरामद, कई जिलों में करते थे चोरी

बांदा में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के तहत बांदा पुलिस को एक और सफलता मिली है। अतर्रा पुलिस ने चोरी के एक संगठित गिरोह के फरार सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के पिघले हुए आभूषण (23 ग्राम सफेद धातु) और नकदी बरामद की है। यह गिरोह बांदा समेत कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस के अनुसार, 2 जनवरी 2026 को अतर्रा थाना पुलिस ने अतर्रा–बांदा रोड पर कच्ची सड़क मार्ग से सोनू साहू उर्फ मुनुवा, पुत्र अवधेश साहू, निवासी कुशवाहा नगर, थाना कोतवाली नगर, बांदा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी का गिरोह संचालित करता था। आरोपी ने बताया कि गिरोह द्वारा 11–12 नवंबर 2025 को अतर्रा के नरैनी रोड स्थित एक मकान से आभूषण व नकदी की चोरी तथा 21 नवंबर 2025 को अतर्रा स्टेशन रोड से एक मोटरसाइकिल चोरी की गई थी। इन दोनों घटनाओं के संबंध में अतर्रा थाने में पहले ही मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह बांदा, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी सक्रिय था। गिरोह के सदस्य बंद पड़े मकानों और दुकानों के ताले व शटर तोड़कर या काटकर चोरी करते थे, वहीं भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देते थे। गौरतलब है कि इससे पहले 30 दिसंबर 2025 को अतर्रा थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरोह के चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों में संदीप सोनी (निवासी अमृतसर, पंजाब), प्रेमबाबू रैदास उर्फ बऊआ (महुई छतैनी, बांदा), अनवार उर्फ अन्नू (अवंतीनगर, बांदा) और दीपू रैकवार (निवासी बदौरा, छतरपुर, मध्य प्रदेश; वर्तमान पता—बांदा) शामिल हैं। पुलिस ने बरामद माल को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरोह के एक अन्य फरार सदस्य की तलाश जारी है। साथ ही, पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर यह जानकारी जुटा रही है कि गिरोह ने और किन-किन जनपदों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।


https://ift.tt/Ndbm1KV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *