बांदा में विशेष सघन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई की है। बबेरू में दो बीएलओ शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है, जबकि पैलानी में आठ बीएलओ का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। वर्तमान में जिले भर में मतदाता सूची को लेकर विशेष सघन पुनरीक्षण कार्य जारी है। इस प्रक्रिया के तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना पत्रक भरवाते हैं और एकत्र किए गए डेटा को पोर्टल पर अपलोड करते हैं। बबेरू तहसील में कैलाश पति इंटर कॉलेज बेर्राव के सहायक अध्यापक शैलेंद्र सिंह और जामू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक शुभम वर्मा ने एसआईआर कार्य में कोई रुचि नहीं दिखाई। सुपरवाइजर के बार-बार कहने के बावजूद उन्होंने भाग संख्या 156 और 298 की प्रगति आख्या पोर्टल पर शून्य बताई।इस लापरवाही पर एसडीएम अविनाश त्यागी ने खंड शिक्षा अधिकारी कमासिन को दोनों शिक्षकों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने और इसकी सूचना देने के लिए पत्र लिखा है। वहीं, पैलानी तहसील में एसडीएम अंकित वर्मा और जसपुरा की बीईओ आभा अग्रवाल ने एसआईआर में लगे बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न गांवों के आठ बीएलओ अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित बीएलओ में भाग संख्या सात के सहायक अध्यापक प्रवेंद्र कुमार, भाग संख्या 125 के सहायक अध्यापक नितिन कुमार, भाग संख्या 22 के शिक्षामित्र रामखेलावन, भाग संख्या 103 के शिक्षामित्र राममनोहर, भाग संख्या 145 के शिक्षामित्र धीरज प्रताप सिंह, भाग संख्या 146 के शिक्षामित्र अभिलाषा, भाग संख्या 44 के शिक्षामित्र शिवनरेश और भाग संख्या 51 के अनुदेशक विनय शामिल थे। मोबाइल पर संपर्क करने पर कुछ ने फोन नहीं उठाया, जबकि कुछ ने निजी कार्यों में व्यस्त होने का बहाना बताया।इस पर एसडीएम ने अनुपस्थित पाए गए सभी आठ बीएलओ का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को पत्र लिखा है। एसडीएम अविनाश त्यागी ने बताया कि शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।
https://ift.tt/yYCK9t6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply