बांदा में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को ससुराल से निकाल दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर बबेरू कोतवाली पुलिस ने पति सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला का विवाह 7 मई 2025 को फतेहपुर जिले के खखरेडू थाना क्षेत्र के मकसूदनपुर (खरकल) निवासी शिवशंकर पुत्र नरोत्तमदास प्रजापति से हुआ था। पीड़िता के पिता ने शादी में 3 लाख रुपये नकद और लगभग डेढ़ लाख रुपये का गृहस्थी का सामान दिया था। हालांकि, ससुराल वाले दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। आरोप है कि पति शिवशंकर, ससुर नरोत्तमदास, देवर महेश उर्फ शिवदत्त, अरुण उर्फ शिवप्रसाद, शिवनारायण उर्फ गणेश, सास श्यामकलिया और ननद अभिलाषा उर्फ लक्ष्मी लगातार पीड़िता पर बुलेट मोटरसाइकिल और अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव बना रहे थे। पीड़िता ने बताया कि शादी के समय कलेवा के दौरान भी ननद अभिलाषा उर्फ लक्ष्मी और देवर अरुण उर्फ शिवप्रसाद तथा महेश उर्फ शिवदत्त ने बुलेट मोटरसाइकिल मिलने पर ही विदा कराने का दबाव बनाया था। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वाले उसे आए दिन गालियां देते थे, मारपीट करते थे और प्रताड़ित करते थे। उसे दिन में केवल एक बार खाना दिया जाता था। 8 दिसंबर 2025 को पीड़िता ने पड़ोसी के फोन से अपने पिता को सूचना दी कि यदि वे जल्दी नहीं आए तो ससुराल वाले उसे जान से मार डालेंगे। इसके बाद पीड़िता के परिजन उसे ससुराल से अपने साथ ले आए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित सात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/C26r5RV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply