बबेरू कस्बे में कमासिन रोड पर आश्रम पद्धति विद्यालय के पास गुरुवार रात एक सड़क हादसे में 70 वर्षीय साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल बांदा रेफर किया गया है। यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे हुई, जब एक बाइक और साइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई। मृतक की पहचान कमासिन रोड परैया दाई, बबेरू निवासी पट्टन यादव उर्फ अशोक यादव (70) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वृद्ध अपने खेत से घर लौट रहे थे। हादसे में बाइक सवार एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने पट्टन यादव को मृत घोषित कर दिया। घायल अज्ञात युवक को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बांदा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। मृतक पट्टन यादव के तीन पुत्र और चार पुत्रियां थीं, जिनमें से दो पुत्रियों की शादी हो चुकी थी।
https://ift.tt/3D97eo4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply