बांदा जिले के बबेरू तहसील क्षेत्र के मऊ गांव में मंगलवार को एक सड़क हादसे में 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई। महिला को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक महिला की पहचान निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद के रूप में हुई है। वह मंगलवार को पशुबाड़ा हाता से अपने घर की ओर पैदल जा रही थीं, तभी एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद निर्मला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों को सूचना मिलने पर उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मरका थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और मंगलवार शाम करीब 4 बजे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/f7naxjL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply