हमीरपुर में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण एक बस और बोलेरो की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र के इचौली के पास, एक्सप्रेसवे के 71.8 किलोमीटर के पास हुई। सभी बोलेरो सवार महोबा जिले के ग्योडी गांव के निवासी थे। वे अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज से भी उन्हें आगे के इलाज के लिए कानपुर के हायर सेंटर भेजा गया। डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि अस्पताल में लाए गए तीन लोगों की हालत गंभीर थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अग्रिम इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
https://ift.tt/y9OJXHQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply