बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक निजी बस ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने मेडिकल परीक्षण के बाद दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बांदा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान सुरेंद्र उर्फ सोनी (20) पुत्र देवराज गुप्ता और निखिल (20) पुत्र मूलचंद के रूप में हुई है। ये दोनों कमासिन थाना क्षेत्र के छिलोलर गांव के निवासी थे। गंभीर रूप से घायल शुभम (20) पुत्र रवि करण नामदेव को जिला अस्पताल बांदा भेजा गया है। यह हादसा बेर्राव गांव स्थित पंडित दीनानाथ महाविद्यालय के पास हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। पुलिस बस चालक और वाहन के बारे में जानकारी जुटाते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/au2CVsP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply