बांदा साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों और डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर ठगी करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 16 दिसंबर 2025 को भगत सिंह ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके मित्र वरुण अग्रवाल, जो कानपुर के बालाजी ट्रेडर्स के मालिक हैं, ने उन्हें सूचित किया कि अनिल और चंद्रकिशोर नामक दो व्यक्ति उनकी कंपनी के फर्जी जीएसटी दस्तावेजों का उपयोग कर रहे थे। ये आरोपी लोगों को ऑनलाइन सामान बेचने का झांसा देकर साइबर ठगी कर रहे थे। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम थाने में तत्काल मामला दर्ज किया गया। साइबर टीम ने डिजिटल ट्रैकिंग, मोबाइल विश्लेषण और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों को तिंदवारा बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि वे जाली आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड, अवैध रूप से तैयार किए गए क्यूआर कोड और जीएसटी नंबरों का दुरुपयोग करते थे। आम नागरिकों को ऑनलाइन सामान बेचने का झांसा देकर उनसे पैसे ठगे जाते थे। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर भारी मात्रा में फर्जी एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार-पैन कार्ड, स्वाइप मशीन, मोबाइल फोन, लैपटॉप, मॉनिटर, फिंगरप्रिंट स्कैनर, अकाउंट किट और सिम कार्ड किट बरामद की गई हैं।
https://ift.tt/vi5FrPX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply