बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक युवक और युवती ने अलग-अलग कुओं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। पिता से विवाद के बाद युवक ने कुएं में लगाई छलांग चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव का 24 वर्षीय युवक पड़ोस में रहने वाली 18 वर्षीय युवती से प्रेम करता था। गुरुवार शाम युवक का अपने पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद वह घर से निकल गया और गांव से करीब एक किलोमीटर दूर अपने रिंग बोर स्थित कुएं में कूदकर जान दे दी। बहन को दी थी जानकारी, सुबह कुएं से निकाला गया शव आत्महत्या से पहले युवक ने गांव में ब्याही अपनी बहन को इसकी जानकारी दी थी। परिजन रातभर उसकी तलाश करते रहे। शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे परिजनों ने कुएं में कांटा डाला, जिससे युवक का शव बाहर निकाला गया। प्रेमी की मौत की खबर सुनकर युवती ने भी दी जान युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद 18 वर्षीय प्रेमिका शुक्रवार सुबह अपनी मां से खेत में चारा काटने जाने की बात कहकर घर से निकली। वह अपनी बहन की बेटी के साथ गई थी। घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित होरिया डाड़ कुएं में युवती ने छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने कुएं से निकाला शव, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम साथ गई बच्ची के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने करीब 11 बजे युवती का शव कुएं से बाहर निकाल लिया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। काफी समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग ग्रामीणों के अनुसार युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक दो भाइयों में छोटा था और उसने 12वीं तक पढ़ाई की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/SZUq8HR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply