बांदा में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, तीन तलाक और दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत पर मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतर्रा थाने में पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। अतर्रा थाने के पचोखर गांव निवासी हसीना बानो पत्नी शकील अहमद ने बताया कि उसके पिता ने उसकी शादी शकील के साथ की थी और पर्याप्त दहेज भी दिया था। हालांकि, ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज और एक प्लॉट की मांग कर रहे थे। इसी बात पर 4 दिसंबर 2017 को उसे मारपीट कर दुधमुंहे बच्चे के साथ घर से निकाल दिया गया, जिसके बाद वह अपने मायके नरैनी कस्बे में करतल रोड स्थित पिता के घर आ गई। हसीना बानो के अनुसार, 4 जून 2023 को उसका पति शकील अहमद उसके मायके आया और विवाद किया। उसने तीन बार तीन तलाक बोलकर दूसरी शादी करने की धमकी दी। हसीना ने इस शादी को रोकने के लिए पुलिस और रिश्तेदारों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। इसके बाद, 7 जून 2023 को शकील अहमद ने शहर के चमरौड़ी तिराहे के पास रहने वाली शबीना पुत्री मुनीरा से दूसरी शादी कर ली। इसी वर्ष सितंबर में शबीना के एक पुत्र भी हुआ। हसीना बानो ने आरोप लगाया कि उसके ससुर गुलाम हुसैन, सास नसिबिया और जेठ अकील अहमद की साजिश से तीन तलाक की उद्घोषणा की गई थी। पुलिस ने पति शकील अहमद, ससुर गुलाम हुसैन, सास नसिबिया और जेठ अकील अहमद के खिलाफ तीन तलाक सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पीड़िता हसीना बानो ने अपने और अपने बेटे की जान को खतरा बताया है।
https://ift.tt/MP6v9kb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply