बांदा जिला अस्पताल में दो महिला डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया। वार्ड बॉय की ड्यूटी को लेकर हुई इस बहस के कारण ओपीडी में मरीजों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे अन्य डॉक्टरों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत किया। प्रभारी सीएमएस ने बताया कि मामला संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है। यह घटना जिला अस्पताल के कमरा नंबर आठ में हुई, जिसे दो हिस्सों में बांटा गया है। एक हिस्से में सर्जन डॉक्टर प्रतीक्षा गुप्ता बैठती हैं, जबकि दूसरे हिस्से में डॉक्टर ऋचा श्रीवास्तव बैठती हैं। वार्ड बॉय शाहरुख खान की ड्यूटी डॉक्टर प्रतीक्षा गुप्ता के साथ लगाई गई थी। मरीज कम होने के कारण शाहरुख खान डॉक्टर ऋचा श्रीवास्तव के कक्ष में चला गया। इसकी जानकारी मिलने पर सर्जन डॉक्टर प्रतीक्षा गुप्ता अपने कक्ष से निकलकर डॉक्टर ऋचा के कक्ष के बाहर पहुंचीं और उन पर नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद दोनों डॉक्टरों के बीच तीखी बहस हुई। देखते ही देखते मरीजों की भीड़ जमा हो गई और कई अन्य डॉक्टर भी अपने कक्ष छोड़कर मौके पर पहुंचे। इस दौरान वार्ड बॉय के साथ भी खींचतान हुई। शोर सुनकर ट्रामा सेंटर के ईएमओ डॉक्टर विनीत सचान मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। डॉक्टर ऋचा श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने मौखिक रूप से सीएमएस को घटना की जानकारी दी है। प्रभारी सीएमएस डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि दो कक्षों के बीच केवल एक वार्ड बॉय की ड्यूटी लगाई गई थी, जबकि दोनों कक्षों में अलग-अलग वार्ड बॉय होने चाहिए थे। इसी बात को लेकर यह विवाद हुआ। उन्होंने बताया कि दोनों डॉक्टरों से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/MczhOf7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply