बांदा जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह घटना पैलानी तहसील के खरेई गांव के पास बीती रात हुई। मृतक की पहचान उसरा डेरा निवासी पंकज निषाद पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल निषाद के रूप में हुई है। पंकज खपटिहा कला से मिट्टी डालकर वापस अपने घर उसरा डेरा लौट रहा था। साड़ी से लगभग एक किलोमीटर पहले खरेई तालाब के पास घने जंगल में अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर चला रहा पंकज कूद गया, लेकिन ट्रॉली उसके ऊपर गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह राहगीरों ने उसे ट्रॉली के नीचे दबा देखा और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर पैलानी थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा, चौकी इंचार्ज हरिशरन सिंह और तहसीलदार राधेश्याम सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/iHVcFEL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply