बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साली की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। हादसा भुजरख गांव निवासी रोहित यादव (20) और उसकी साली शांती के साथ हुआ। रोहित अपनी साली को बाइक से उसके गांव दुरई माफी (बिसंडा) छोड़ने जा रहा था। गांव से निकलने के बाद वे तिंदवारी कस्बे में पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहले पीएचसी तिंदवारी ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने शांती को मृत घोषित कर दिया। वहीं रोहित की हालत गंभीर बनी रही। परिजन उसे महाराणा प्रताप चौक स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रोहित के शव को जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया। मृतक रोहित के बड़े भाई विजय करन ने बताया कि रोहित अपने पिता के साथ राजकोट में रहता था और कुछ दिन पहले ही गांव आया था। वह अविवाहित था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मां उर्मिला सहित पूरा परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में है। उन्होंने बताया कि शांती उनकी साली थी, जो सिमौनी मेला देखने आई थी। रोहित उसे वापस गांव छोड़ने जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।
https://ift.tt/PRsfzEZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply