बांदा पुलिस ने एक ट्रक चालक से मारपीट के दो आरोपियों को 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के तहत की गई है। यह घटना 3 दिसंबर 2025 को थाना पैलानी क्षेत्र के सिंधनकला के पास हुई थी। कुछ अज्ञात लोगों ने एक ट्रक चालक के साथ मारपीट की थी। ट्रक चालक की सूचना पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया गया था और पुलिस तभी से आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में 4 दिसंबर को पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति सिंधन जाने वाले घाट के पास बैठे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने ट्रक चालक से मारपीट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आनंद उर्फ शनि पुत्र राजू और सतीश उर्फ लूली पुत्र राजकरन के रूप में हुई है। ये दोनों सिंधनकला, थाना पैलानी बांदा के निवासी हैं। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
https://ift.tt/mOdg2eB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply