बांदा में परिवहन निगम ग्रामीण रूटों पर ‘जनता बसों’ का संचालन करेगा। इन बसों का किराया सामान्य बसों की तुलना में 10 प्रतिशत कम होगा, जिससे ग्रामीण यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। प्रबंधक संदीप अग्रवाल ने बताया कि रोडवेज की 90 बसों को ‘जनता बसों’ के लिए चुना गया है। शासन के निर्देश के बाद रोडवेज डिपो इन बसों के संचालन और ग्रामीण रूटों के निर्धारण की प्रक्रिया में सक्रिय है। जल्द ही रूटों का चयन कर बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा। किराए में 10 प्रतिशत की छूट का लाभ केवल संबंधित ग्रामीण रूट से लेकर रोडवेज डिपो तक की यात्रा पर ही मिलेगा। ‘जनता बसों’ के संचालन से ग्रामीण इलाकों में परिवहन सेवा मजबूत होगी। वर्तमान में जनपद के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बसें नहीं चलती हैं, जिससे ग्रामीणों को निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है। निजी वाहन संचालक अक्सर मनमाना किराया वसूलते हैं और क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाते हैं। इससे यात्रियों, विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीण रूटों पर ‘जनता बसों’ के संचालन और किराए में 10 प्रतिशत की कमी के साथ, रूटों के निर्धारण का कार्य अंतिम चरण में है।
https://ift.tt/6V3SZbp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply