बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र में एक किसान से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ ट्रैक्टर जब्त कर बेचने और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई मलेहरा गांव निवासी आशुतोष की शिकायत पर की गई है। पीड़ित आशुतोष ने पुलिस को बताया कि उसने वर्ष 2022 में एक निजी फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदा था। इस लोन की तिमाही किस्त 43,200 रुपए निर्धारित थी, जिसे वह नियमित रूप से जमा कर रहा था। हालांकि, बीच में आर्थिक स्थिति बिगड़ने के कारण वह एक किस्त जमा नहीं कर सका। आरोप है कि किस्त में चूक होते ही कंपनी के मैनेजर विकास दीक्षित ने तिंदवारी के बेंदा निवासी रणविजय सिंह को भेजा। रणविजय ने 15 दिसंबर 2023 को आशुतोष के घर से उसका ट्रैक्टर मंगवा लिया। बाद में इस ट्रैक्टर को फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाने के सोनवासा निवासी महेंद्र को बेच दिया गया। पीड़ित के अनुसार, ट्रैक्टर बिक्री से मिली रकम कंपनी ने हड़प ली। इसके साथ ही, लोन की बकाया राशि 1.80 लाख रुपए से बढ़ाकर 3.30 लाख रुपए कर दी गई। आशुतोष का आरोप है कि जब उसने कंपनी मैनेजर से इस बारे में जानकारी लेनी चाही, तो तीनों आरोपियों ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी। गिरवां थाना प्रभारी सुरेश सैनी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/aU2pf91
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply