बांदा में एक शातिर बदमाश पुलिस कस्टडी से लंगड़ाते हुए फरार हो गया। 4 पुलिसकर्मी उसके एक पैर में चोट लगने के बाद इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। मरहम पट्टी के दौरान सभी पुलिसकर्मी उसे छोड़कर खाना खाने चले गए। इसी बीच मौका पाकर वो बाहर आया और इधर-उधर झांका। कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया तो एक पैर से ही लंगड़ाते हुए फरार हो गया। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। उसके फरार होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उसे पकड़ने के लिए आनन फानन में कई टीमों को लगाया गया। 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। हालांकि 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके उसी पैर पर गोली मारी, जिस पैर से वो लंगड़ाते हुए भागा था। फिलहाल उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। अब समझिए पूरा मामला दरअसल, उन्नाव जिले का रहने वाला अतुल सिंह (35) चोरी और अवैध हथियार रखने समेत 20 गंभीर मामलों में वांछित था। बीती 28 अगस्त को थाना चिल्ला क्षेत्र के अमन फिलिंग पेट्रोल पम्प पर उसने 38 लीटर पेट्रोल, 570 लीटर डीजल केन में भरवाया और बिना पैसे दिए ही अपनी स्विफ्ट कार से फरार हो गया था। जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। 2 सितम्बर को उसे फतेहपुर से बांदा आते समय मदनपुर चौराहे के पास पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाया तो गिर गया, जिससे उसके दाएं पैर में चोट लग गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीन महीने जेल में रहा, चोट सही नहीं हुई तीन महीने जेल में रहने के दौरान उसके पैर की चोट सही नहीं हुई। दर्द की शिकायत की तो पुलिस उसे 7 दिसंबर की सुबह साढ़े 11 बजे मेडिकल कॉलेज लेकर आई। उसकी सुरक्षा में हेड कॉन्स्टेबल सौरभ यादव, अजय सिंह, मुकेश कुमार और शत्रुघ्न को लगाया गया। करीब साढ़े 5 घंटे तक उसका इलाज चला। डॉक्टरों ने पैर पर पट्टी बांध दी और आराम करने को कहा। इसी बीच, शाम 5 बजे अचानक चारों पुलिसकर्मी खाना खाने के लिए उसे अकेला छोड़कर बाहर चले गए। बदमाश अतुल को मौका मिल गया। वो बाएं पैर से लंगड़ाते हुए वार्ड से बाहर आया। चारों तरफ देखा तो कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। ये देखते ही वो लंगड़ाते हुए अस्पताल से फरार हो गया। जिसका भागते हुए वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। चारों पुलिसकर्मियों और बदमाश पर दर्ज कराया केस जब पुलिसकर्मी खाना खाकर लौटे तो उसे न देखकर आला अफसरों को सूचित किया। पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात चारों सिपाहियों और आरोपी अतुल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक ने चारों सिपाहियों को तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए। साथ ही फरार आरोपी पर 25,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया। आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गईं। पुलिस ने पूरे बांदा और आसपास के क्षेत्रों की घेराबंदी की और मेडिकल कॉलेज के आसपास भी तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को आशंका थी कि आरोपी किसी परिचित के घर या जंगल के रास्ते भाग सकता है। पुलिस को देखकर भागा तो दूसरे पैर पर मारी गोली सोमवार की दोपहर पुलिस को पचनेही मार्ग के पास खेतों में एक संदिग्ध युवक के दिखने की सूचना मिली। बताया गया कि वो फरार अपराधी अतुल है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी अतुल ने उनपर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अतुल के दाहिने पैर में गोली लग गई। दोनों पैरों में चोट लगने के कारण वह भाग नहीं पाया और जमीन पर गिरकर दर्द के मारे चिल्लाने लगा। पुलिस के दो जवानों ने उसे कंधे के सहारे उठाया। उसके बाद गाड़ी में बिठाकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है।
https://ift.tt/9YuXr2G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply