बांदा पुलिस ने 20 गंभीर मामलों में वांछित शातिर अपराधी अतुल सिंह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उन्नाव जिले का निवासी अतुल सिंह मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया था, जिसके बाद उस पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ के दौरान अतुल के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अतुल सिंह बांदा मंडल कारागार में बंद था। पैर में चोट लगने के कारण उसे 7 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उसकी सुरक्षा में चार सिपाही तैनात थे। हालांकि, सिपाहियों के खाने-पीने में व्यस्त होने का फायदा उठाकर अतुल मेडिकल कॉलेज परिसर से फरार हो गया। उसकी फरारी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देख सकते है की वह पहले वह वह दरवाजे से झांकते हुए दिखाई दिया जिसके बाद वहां पर पुलिसकर्मी को न देखते हुए वहा से लंगड़ाते हुए तेजी से भागता हुआ दिखाई दिया था। अतुल के फरार होने की जानकारी मिलने पर सिपाहियों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात चारों सिपाहियों और आरोपी अतुल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक ने चारों सिपाहियों को तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए। साथ ही फरार आरोपी पर 25,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया। आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गईं। पुलिस ने पूरे बांदा और आसपास के क्षेत्रों की घेराबंदी की और मेडिकल कॉलेज के आसपास भी तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को आशंका थी कि आरोपी किसी परिचित के घर या जंगल के रास्ते भाग सकता है। कल दोपहर पुलिस को पचनेही मार्ग के पास खेतों में एक संदिग्ध युवक के दिखने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी अतुल ने उन पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अतुल के दाहिने पैर में गोली लग गई। दोनों पैरों में चोट लगने के कारण वह भागने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने उसे जीप में बैठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
https://ift.tt/OhpJMXB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply