बांदा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा हटाए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। यह प्रतिमा नगरपालिका द्वारा इंदिरा पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य के तहत हटाई गई थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रतिमा को सम्मानजनक तरीके से नहीं रखा गया, जिससे वे नाराज हैं। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर पार्क में नई प्रतिमा स्थापित नहीं की गई, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर महापुरुषों को अपमानित करने का भी आरोप लगाया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने बताया कि अमर टॉकीज चौराहे पर इंदिरा गांधी की मूर्ति लगी हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सौंदर्यीकरण के नाम पर पिछले 4-5 महीनों से मैदान को छोटा कर दिया गया है और मूर्ति को ‘लावारिस की तरह फेंक’ दिया गया है। दीक्षित के अनुसार, पिछले तीन महीनों से कोई काम नहीं हुआ है और न ही नगर पालिका या प्रशासन इस पर ध्यान दे रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यदि एक सप्ताह के भीतर मूर्ति दोबारा स्थापित नहीं की गई, तो कांग्रेसी आंदोलन करेंगे।
https://ift.tt/HAsuM9c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply