बांदा की जिलाधिकारी जे. रीभा ने सुबह 10:10 बजे विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 11 अधिकारी और 35 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने तथा उनसे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण में जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, रेशम विकास अधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और सहायक निदेशक मत्स्य सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में निरीक्षण के दौरान यदि कोई अधिकारी अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 10 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर जन समस्याओं का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने सबसे पहले जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां अधिकारी सहित कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके बाद उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी और दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। अनुपस्थित पाए गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिलाधिकारी ने इस अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
https://ift.tt/70uH52U
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply