बांदा में डीएम जे. रीभा ने बुधवार को जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छह डॉक्टर, दो लैब टेक्नीशियन और आठ अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने इन सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने पीएनसी वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, लेबर रूम और ओपीडी का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पीएनसी वार्ड में नवप्रसूताओं की केस शीट उपलब्ध नहीं मिली। इसके अतिरिक्त, एक स्टाफ नर्स भी अनुपस्थित पाई गई, जिसका एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने मेडिकल स्टाफ का ड्यूटी चार्ट तैयार कर डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही, प्रसव के बाद नवप्रसूताओं को कम से कम 48 घंटे तक अस्पताल में चिकित्सकीय देखरेख में रखने पर जोर दिया।
https://ift.tt/eRToCpx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply