बांदा की जिलाधिकारी जे.रीभा ने सिमौनीधाम मेले की तैयारी बैठक में अनुपस्थित रहने वाले दो अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है। इन अधिकारियों में जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता विमल कुमार वर्मा और जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अरविंद कुमार शामिल हैं। जिलाधिकारी ने दोनों से इस संबंध में स्पष्टीकरण भी मांगा है। यह बैठक 15 से 17 दिसंबर तक आयोजित होने वाले मौनी बाबा मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी। इसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे। जिलाधिकारी जे.रीभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बैठक में अधिकारियों को मेले की तैयारियों से संबंधित विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी थीं। उन्होंने बिजली, पानी, सफाई, शौचालय और मार्ग जैसे आवश्यक कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। हालांकि, जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता विमल कुमार वर्मा और जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अरविंद कुमार बैठक में अनुपस्थित रहे। उन्होंने अपनी अनुपस्थिति के संबंध में कोई पूर्व सूचना भी नहीं दी। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, जिलाधिकारी ने दोनों अधिकारियों का नवंबर माह का वेतन अगले आदेशों तक रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को इन अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए भी कहा है।
https://ift.tt/mn0wCTM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply