बांदा जिले के ओरन कस्बे में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना ओरन कस्बे के पास हुई। मृतकों की पहचान बिसंडा थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव निवासी 21 वर्षीय शिवशरण वर्मा और 19 वर्षीय आकाश पुत्र कमलेश के रूप में हुई है। शिवशरण अपनी बहन की ससुराल उतरा गांव गया था। रात में शिवशरण अपने बहनोई 25 वर्षीय उमेश पुत्र बाबूलाल के साथ बाइक से गांव लौट रहा था। ओरन के पास सामने से आ रहे एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में शिवशरण वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। आकाश और उमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आकाश को भी मृत घोषित कर दिया। उमेश का इलाज जारी है। मृतक शिवशरण के चचेरे भाई बाबू वर्मा ने बताया कि शिवशरण तीन भाइयों में सबसे छोटा था और राजकोट में काम करता था। वह तीन दिन पहले ही गांव आया था। वहीं, आकाश के ताऊ हरिशरण वर्मा ने जानकारी दी कि आकाश नागपुर में रहता था और गुरुवार को गांव आया था।
https://ift.tt/4OITvbg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply