बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हत्या के विरोध में मंगलवार को बलिया के टीडी कॉलेज चौराहे पर युवाओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका और ‘बांग्लादेश मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा और मानवाधिकारों के उल्लंघन पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। यह घटना बांग्लादेश में छात्र नेता उस्मान हादी की गोली लगने से हुई मौत के बाद भड़की हिंसा से जुड़ी है। इस हिंसा में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इनमें एक हिंदू युवक की निर्मम हत्या कर उसे पेड़ से लटकाकर जलाने की घटना भी शामिल है, जिसने व्यापक रोष पैदा किया है। इन घटनाओं के बाद से पूरे भारत में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। बलिया में आक्रोशित युवाओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज पर लगातार अत्याचार, हिंसा और मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंकने का कारण हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को बताया। युवाओं ने भारत सरकार और बीसीसीआई से निवेदन किया कि आईपीएल में बांग्लादेश को प्रतिबंधित कर देना चाहिए।
https://ift.tt/vaYO7ni
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply