बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में बुधवार को हिंदूवादियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शहर के प्रमुख भगवान टॉकीज चौराहे पर किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। पिछले दिनों एक हिंदू युवक की सारे आम हत्या कर दी गई। वहां मंदिरों पर हमले, घरों में तोड़फोड़, महिलाओं पर अत्याचार और जबरन पलायन जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन हैं। इन घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार से इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान रौनक ठाकुर ने कहा कि भारत हमेशा से शरण देने वाला देश रहा है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग की कि भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को गंभीरता से उठाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए, ताकि वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को देश से बाहर किए जाने की भी मांग की। उनका कहना था कि अवैध घुसपैठ से देश की सुरक्षा और संसाधनों पर असर पड़ता है, इसलिए इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।
https://ift.tt/oRbWLPs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply