चंदौली जिले में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग से मुलाकात की। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को रोकने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने भारत सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने अपनी मुख्य मांगों से जिलाधिकारी को अवगत कराया। पदाधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार का तख्ता पलट होने के बाद से हिंदुओं के खिलाफ लगातार हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं। बांग्लादेश में हिंदू आबादी अल्पसंख्यक के रूप में निवास करती है, और कई घटनाओं में हिंदू परिवारों की मौत भी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में मुस्लिम कट्टरपंथी आतंकवादी उस्मान अली की मृत्यु के बाद ढाका में लगातार भारत विरोधी षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। इससे पूर्वोत्तर भारत में आतंकवाद का खतरा बढ़ने की आशंका है। उन्होंने यह भी बताया कि हिंदुओं के मकानों और दुकानों में लगातार तोड़फोड़ की जा रही है। संगठन ने चेतावनी दी कि इन हिंसक घटनाओं से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों का जीवन खतरे में पड़ गया है। यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो संगठन चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने भारत सरकार से तत्काल मामले में हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में हिंदू परिवारों की जान-माल की रक्षा करने का आग्रह किया। इस दौरान चंदन पांडेय, अमन, राजू, संजीत, पंकज तिवारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/gVtas4e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply